23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ग कक्ष में नहीं था पंखा, अंधेरे में पढ़ाई कर रही थी लड़कियां

देवघर: राज्यस्तरीय सतत शैक्षणिक अनुसमर्थन मिशन कार्यक्रम के तहत बुधवार को देवघर पहुंची सूबे की मानव संसाधन विकास सचिव आराधना पटनायक ने आरएल सर्राफ हाइस्कूल एवं मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण की. निरीक्षण में क्रम में मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय में कक्षा नवम-बी की छात्रएं अंधेरे में पढ़ाई करती नजर आयी. वहीं […]

देवघर: राज्यस्तरीय सतत शैक्षणिक अनुसमर्थन मिशन कार्यक्रम के तहत बुधवार को देवघर पहुंची सूबे की मानव संसाधन विकास सचिव आराधना पटनायक ने आरएल सर्राफ हाइस्कूल एवं मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण की.
निरीक्षण में क्रम में मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय में कक्षा नवम-बी की छात्रएं अंधेरे में पढ़ाई करती नजर आयी.

वहीं कक्षा दशम-बी में पंखा के अभाव में छात्राएं गरमी से परेशान नजर आयी. सचिव ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए वर्ग कक्ष में अविलंब पंखा लगाने एवं रोशनी का पुख्ता प्रबंध करने का निर्देश दिया. सचिव द्वारा पूछे जाने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राज नारायण खवाड़े ने कहा कि विद्यालय में नामांकित छात्राओं की संख्या छह सौ एवं कार्यरत शिक्षकों की संख्या 10 है. बुधवार को करीब चार सौ छात्रएं उपस्थित हुई हैं. ड्रॉप आउट की संख्या को अविलंब कम करने का निर्देश सचिव ने दिया. शिक्षा सचिव ने छात्रों से पढ़ाई के संबंध में पूछताछ करते हुए उनके लक्ष्यों को भी जाना.

आनन-फानन में पहुंचे प्रभारी एवं सहायक शिक्षक
मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय में डीपसर कॉलेज ऑफ एजुकेशन देवघर की बीएड की छात्रएं निरीक्षण के दौरान वर्ग कक्ष का संचालन कर रही थीं. सुबह नौ बजे के करीब शिक्षा सचिव के विद्यालय पहुंचने की सूचना मिलने के बाद प्रभारी एवं कई सहायक शिक्षक आनन-फानन में विद्यालय पहुंचे.
यूनिफॉर्म वितरण में हुई गड़बड़ियों की जांच होगी
सचिव ने कहा कि प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में छात्रों के बीच बांटे गये यूनिफॉर्म में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है. नियमानुसार विद्यालय प्रबंध कमेटी के स्तर से क्रय कमेटी गठित कर यूनिफॉर्म का क्रय किया जाना था. लेकिन, इसे नजर अंदाज किया गया. अब शिकायत भी मिल रही है. इसलिए विभागीय स्तर पर पूरे मामले की जांच करायेंगे. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी.
ढहने वाले विद्यालय भवन की जांच करायेंगे
सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि राजकीयकृत मातृ मंदिर बालिका मध्य विद्यालय भवन के ढहने की जांच करायेंगे. जिस कनीय अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज है वो किस आधार पर दूसरे जिले के कार्यरत हैं. इसकी भी जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बच्चियों को पढ़ाई के लिए दूरी तय नहीं करना पड़े. इसके लिए यथाशीघ्र भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विदित हो कि छह कमरे वाला राजकीयकृत मातृ मंदिर बालिका मध्य विद्यालय बुधवार, 19 दिसंबर 2012 की तड़के करीब तीन बजे ढह गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें