30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्सिडी की राशि लाभुकों के बैंक खाते में भेजें

देवघर : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना (कैश फॉर सब्सिडी) के तहत जिले के एलपीजी उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द सब्सिडी का लाभ दिया जाना है. इस बाबत मंगलवार को अग्रणी बैंक परिसर (साधना भवन) में बैंक पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एलडीएम डीके फिटकरीवाला ने की. बैंक पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने […]

देवघर : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना (कैश फॉर सब्सिडी) के तहत जिले के एलपीजी उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द सब्सिडी का लाभ दिया जाना है. इस बाबत मंगलवार को अग्रणी बैंक परिसर (साधना भवन) में बैंक पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एलडीएम डीके फिटकरीवाला ने की.

बैंक पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सब्सिडी की राशि लाभुकों के बैंक खाते में सीधे भेजने के लिए बैंक खाते के साथ आधार नंबर को सिडिंग करना है.

इस प्रक्रिया में बैंक पदाधिकारियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. ताकि योजना को जिले में यथाशीघ्र लागू कराने में सहायक हो सके. इसके अलावा एलपीजी डीलरों के यहां ड्राप बॉक्स पर्याप्त मात्र में ऑडिट फार्म उपलब्ध करा दिया गया है.

ताकि वे अपने स्तर से जल्द से जल्द उसे भरने के बाद ग्राहकों की सूची, पताठिकाना फोन नंबर उपलब्ध कराये जाने की मांग की है. बैठक में एसबीआइ प्रशासनिक कार्यालय के मुख्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय के प्रबंधक सलिल कुमार, इलाहाबाद बैंक, वनांचल ग्रामीण बैंक, आंध्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स, आइडीबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक, इंडियन बैंक, देना बैंक, पीएनबी, इंडियन ओवरसीज बैंक के पदाधिकारी शामिल थे.

कई बैंकों ने योजना के प्रति नहीं दिखायी रुचि

एसबीआइ पदाधिकारी को बैठक से अलग रखा गया था. एसबीआइ को छोड़कर 22 बैंकों के पदाधिकारियों को भाग लेना था. मगर बैठक में सिर्फ एक दर्जन बैंकों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. जबकि बीओबी, सेंट्रल, यूनियन, यूको, एचडीएफसी, एक्सीस, आइसीआइसीआइ, कार्पोरेशन बैंक, डीजेसीसी आदि के पदाधिकारियों ने भाग नहीं लिया. इस बात से एलडीएम खासे नाराज दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें