25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठाश्रम में खुला पॉली क्लिनिक

देवघर: विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर देवघर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी की रैली को चेयरमैन राजेश राजपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में विभिन्न स्कूल के लगभग दो हजार बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर बच्चों ने रेड क्रॉस स्लोगन, बैनर, […]

देवघर: विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर देवघर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी की रैली को चेयरमैन राजेश राजपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में विभिन्न स्कूल के लगभग दो हजार बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर बच्चों ने रेड क्रॉस स्लोगन, बैनर, तख्ती व माइक के साथ आरमित्र मैदान से टॉवर चौक, आजाद चौक, धोबिया टोला, मदरसा स्कूल होते हुए वापस आरमित्र पहुंची. समापन के दौरान सभी स्कूल के बच्चों को पानी, बिस्कुट टॉफी आदि दिया गया.

आमजनों को मिलेगा लाभ : एसपी
रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर ही शाम को कुष्ठाश्रम स्थित ब्लड बैंक भवन में पॉली क्लिनिक का उदघाटन एसपी सुबोध प्रसाद ने फीता काटकर किया. इस पॉली क्लिनिक का संचालन आइएमए के साथ मिलकर रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर करेगी. एसपी ने कहा कि पॉली क्लिनिक खुलने से आस-पास के इलाके के लोगों को फायदा मिलेगा. यहां डॉक्टर बैठेंगे, दवाइयां मिलेगी. रेड क्रॉस का यह अच्छा कदम है. इस अवसर पर चेयरमैन राजेश राजपाल ने कहा कि पॉली क्लिनिक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास होगा. बेहतर सेवा देने की कोशिश होगी. इसमें आइएमए के डॉक्टरों का सहयोग नितांत आवश्यक है. उनका सहयोग हमें मिल रहा है.

इससे समाज को लाभ होगा. कार्यक्रम में रेड क्रॉस में उत्कृष्ट सेवा देने वालों को पुरस्कृत भी किया गया. सम्मानित होने वालों में राजेश राजपाल, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, डॉ आरके चौरसिया, डॉ एके चटर्जी, संजीव झा, डॉ सुभाष चौधरी, संगीता सुल्तानिया, सुमन बाजला, शिव कुमार सर्राफ, रामनाथ शर्मा, राम सेवक गुंजन, डॉ रमण,विपिन मिश्र सहित कई रेड क्रॉस के सदस्य मौजूद थे.

प्रभात फेरी को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाइटी के अलावा डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता, बलवंत सहाय, बीइइओ अनिल चौधरी, रंजीत गुप्ता, दीपक राउत, डॉ सत्यजीत, प्रो रामनंदन सिंह, राजेश पंसारी, नरेंद्र कुमार झा, संजीव झा, आलोक मल्लिक, राजीव रंजन, नवीन पंडित, उपेंद्र कुमार आदि की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें