21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदीपनी स्कूल में मदर्स डे सेलिब्रेशन

फोटो संजीव में देवघर. झौसागढ़ी स्थित डीएसएम संदीपनी पब्लिक स्कूल मदर्स डे सेलिब्रेशन का आयोजन हुआ. इस अवसर पर बच्चों ने मनोरंजक तथा भाव-भीनी प्रस्तुति करके माताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के उदघाटन के बाद लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें आमंत्रित माताओं के नाम का चयन किया गया. इनमें से कुछ माताओं ने गाना […]

फोटो संजीव में देवघर. झौसागढ़ी स्थित डीएसएम संदीपनी पब्लिक स्कूल मदर्स डे सेलिब्रेशन का आयोजन हुआ. इस अवसर पर बच्चों ने मनोरंजक तथा भाव-भीनी प्रस्तुति करके माताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के उदघाटन के बाद लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें आमंत्रित माताओं के नाम का चयन किया गया. इनमें से कुछ माताओं ने गाना गाया तो कुछ ने नृत्य पेश किया. मां का त्याग शीर्षक नाटक मंचन ने मौजूद माताओं के दिलों में अमिट छाप छोड़ी. इस अवसर पर बटन लगाओ-अंक बनाओ प्रतियोगिता की विजेता बनीं सोनम केशरी, बिंदी चिपकाओ-दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता की विजेता प्रतिमा शर्मा, छुओ और बताओ की विजेता अलका गुप्ता, चम्मच और कंचे मेरी गो की विजेता बनी शिखा झा, दुपट्टा मोड़ो-अंक जोड़ों की विजेता रविना झा. छठी प्रतियोगिता तरबूज खाओ-प्यास बुझाओ की विजेता नेहा रहीं. सभी को उपहार दिया गया. मिसेज अर्थ में नगमा सिद्धिकी, मिसेज वर्ल्ड का ताज स्नेहा साह व मिसेज यूनिवर्स का ताज सोनी केशरी को मिला. कार्यक्रम को सफल बनाने में रूबी, अर्चना, संध्या, रजनी, खुशबू, रितु, पूजा झा, पूजा सिंह, किरण, श्वेता, रिंकू, मीना, शिल्पी, देबोश्री, वाणी, माला, निकिता तथा नइमी, पिंकी, लखी, नमिता का सराहनीय योगदान रहा. इस अवसर पर प्राचार्या के मूर्ति ने सभी सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें