मधुपुर /करौं: सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को मधुपुर व करौं में 17 सड़कों का शिलान्यास किया. इससे 62 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. श्री दुबे ने कई योजनाओं का शिलान्यास प्रदेश के भवन निर्माण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के साथ संयुक्त रूप से किया. श्री दुबे ने प्रखंड के बांक में पटवाबाद से बांक तक 1.24 करोड़ की लागत से बनने वाले 3.4 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया.
मौके पर श्री दूबे ने कहा कि यह केंद्र सरकार की योजना है. इस योजना का शिलान्यास सिर्फ सांसद ही कर सकते है. लोकसभा क्षेत्र में 24 सड़क का शिलान्यास करना बाकी है. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में सौ सड़कों का शिलान्यास किया जाना है. जिसमें 200 करोड़ की लागत खर्च होगी. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को लगभग शिलान्यास हो चुका है.
मौके पर प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव, अरूण गुटगुटिया, आकश गुटगुटिया, तासीस फरहान, गुडु दुबे, रवि रवानी, हेमंत नारायण सिंह, अरुण राय, सत्यनारायण रवानी, राजु यादव, राकेश वर्मा आदि उपस्थित थे.
करौं में भी कई योजनाओं का हुआ शिलान्यास
प्रदेश के भवन निमार्ण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व सांसद निशिकांत दुबे ने 2.24 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बसकुपी-करैया सड़क, एक करोड़ की लागत वाले सागरभंगा-ततैरिया सड़क, 2.12 करोड़ की लागत से बनने वाले पंचगड़िया-कोलडीया सड़क, एक करोड़ की लागत वाले डुमरतर-गोविंदपुर सड़क, 1.4 करोड़ से डिंडकोली-वेलकियारी सड़क, 75 लाख का हरहजा-केराकोल सड़क, 65 लाख की फुरफुरियो-कंगरो सड़क, 1.79 करोड़ की लागत से बनने वाला रंगा-केराकोल सड़क का शिलान्यास शामिल है.