मधुपुर: थाना क्षेत्र में 15 वर्षीया नाबालिग छात्र से दुष्कर्म किये जाने के मामले में नामजद आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित छात्र ने पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भेजा है.
घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि वह गत 27 अप्रैल को शौच कर के घर लौट रही थी. इसी क्रम में संथाली सिमरा गांव के मोइन अंसारी नामक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि उसकी माता-पिता शादी में गये हुए थे. जब लौटे तो घटना की जानकारी दी.
इसके बाद गांव में पंचायती का प्रयास कर मामला को दबाने का प्रयास किया गया. घटना के बाद पीड़िता की स्थिति खराब हो गयी. इस संबंध में एक मामला भी दर्ज कराया गया. लेकिन अबतक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पायी.