21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजसेवी चंद्रनाथ झा नरौने के निधन पर शोक सभा

फोटो संजीव में री नेम है.- गणेश कला मंदिर में शोक सभा का हुआ आयोजनप्रतिनिधि, देवघरसमाजसेवी चंद्रनाथ झा नरौने के निधन पर स्थानीय गणेश कला मंदिर में मंदिर के सदस्यों व परिवार के लोगों ने शोकसभा का आयोजन किया. श्री नरौने ने सोमवार बुद्ध पूर्णिमा को अपने 83वीं वर्ष पर अंतिम सांस ली. वे अपने […]

फोटो संजीव में री नेम है.- गणेश कला मंदिर में शोक सभा का हुआ आयोजनप्रतिनिधि, देवघरसमाजसेवी चंद्रनाथ झा नरौने के निधन पर स्थानीय गणेश कला मंदिर में मंदिर के सदस्यों व परिवार के लोगों ने शोकसभा का आयोजन किया. श्री नरौने ने सोमवार बुद्ध पूर्णिमा को अपने 83वीं वर्ष पर अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे चार पुत्र, एक पुत्री, सात पौत्र व एक पौत्री सहित भरा-पूरा परिवार अपने छोड़ गये. सभा में उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए डॉ मोती लाल द्वारी व प्रो रुपनारायण फलहारी ने समाजसेवा की भावना व आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारीयों की मदद करने के बारे में विस्तार से बताया. मालूम हो की श्री नरौने 1980 से 1985 तक रिखिया पंचायत का सरपंच रहते हुए कई क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराये तथा गांव में खेल को बढ़ावा दिया. गणेश कला मंदिर में दिवंगत की आत्मा की शांति व दुख की घड़ी में परिवार को धैर्य बनाये रखने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. सभा में मुख्य रुप से पन्ना लाल कुंजीलवार, शिवनाथ सरेवार, पन्ना लाल भगत, बुद्धी नाथ सरेवार, राम नरौने, शिव शंकर झा(पिंटू), मोहन लाल सरेवार, बिहारी लाल झा, अरुण देव भगत, रविंद्र नरौने, प्रदीप नरौने, नागेंद राज, गोपाल पंडित, मुन्ना श्रृंगारी, सुरेश नाथ नरौने, सनातन मिश्र, जयदेव मिश्र, पिंटू साह, अशोक श्रृंगारी, योगेश्वर नरौने, अनिल धारी झा, विवेक आनंद, कन्हैया खवाड़े सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें