भुरभुरा मोड़ के समीप अवैध लकड़ी जब्त
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ स्थित कृष्णा टिंबर गेट के पास पुलिस ने अवैध लकड़ी लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया. देर रात एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर लकड़ी जब्त किया.
ट्रैक्टर में लदा अवैध लकड़ी आम का है. इस मामले में मोहनपुर थाने में ट्रेक्टर मालिक दीपू नेवर, आरा मिल मालिक शंभुनाथ दास, प्रबंधक दीपक परिहस्त व ट्रेक्टर चालक पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस ने मिल मालिक शंभुनाथ दास व प्रबंधक दीपक परिहस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार लकड़ी की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है. पुलिस को गूप् सूचना मिली थी कि कृष्णा टिंबर के पास अवैध लकड़ी लदा ट्रेक्टर खड़ी है. पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
भुरभुरा मोड़ पर चल रहा कई अवैध मिल !
लकड़ी माफियों की देवघर में एक अलग सिंडिकेट चलता है. इसमें जमकर अवैध लकड़ी का कारोबार होता है. अवैध लकड़ी सप्लाई का मुख्य मार्ग रिखिया रोड, दर्दमारा रोड, दुमका रोड व मोहनुपर रोड है. अधिकांश कारोबार मोहनपुर थाना क्षेत्र में ही चल रहा है. अकेले भुरभुरा मोड़ पर कई अवैध आरा मिल चल रहा है.
जिसका वन विभाग से लाइसेंस भी नहीं मिला है. बताया जाता है कि वन विभाग की मिलीभगत से भुरभुरा मोड़ व रिखिया रोड के किनारे अवैध आरा मिल संचालित हो रही है. इसमें पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है.