देवघर : झारखंड–बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा का त्रिवार्षिक(2013-16) सांगठनिक चुनाव रविवार को बंपास टाउन स्थित माहेश्वरी भवन के सभागार में हुआ.
इस चुनाव में देवघर के विनय माहेश्वरी को झारखंड–बिहार का प्रदेश अध्यक्ष व किशनगंज के प्रदीप मंत्री को सर्वसम्मति से प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया. जबकि विनोद कुमार नेवर(देवघर)को कोषाध्यक्ष व टाटानगर से आये ललित जी अंगीवाल संगठन मंत्री चुने गये.
इसी क्रम में पटना से आये किशनलाल जी डागा ने देवघर माहेश्वरी भवन को आर्थिक मदद करने की घोषणा की.
इन शहरों से पहुंचे थे सदस्य
इस बैठक में रांची, टाटा, चाइबासा, चक्रधरपुर, बोकारो, चास, धनबाद, गुमला, पटना,किशनगंज,पूर्णिया आदि शहरों की शाखा से 50 की संख्या में अध्यक्ष व सचिव पहुंचे थे.