देवघर: जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में झारखंड के भवन निर्माण कल्याण एवं अल्पसंख्यक विभाग मंत्री हाजी हुसैन अंसारी तथा पर्यटन एवं नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में संघ के अधिवक्ता मौजूद थे. अधिवक्ता संघ की ओर से मंत्री का स्वागत किया गया तथा विकास कार्यो में तेजी लाने का अनुरोध किया गया.
संघ के अधिवक्ताओं की ओर से कई मांगें रखी गयी. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने जिला बार एसोसिएशन देवघर को बड़ा साउंडलेस जेनेरेटर मुहैया कराने की बात कही. जल जमाव से निजात दिलाने के लिए पक्की नालियां बनवा दी जायेगी. इसके अलावा बैठने लिए शेड बनवाने का कार्य विधायक मद से कराने की बात कही.
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ में शुद्ध व ठंडा पेयजल भी उपलब्ध करायेंगे. मंत्री द्वय ने हाइकोर्ट की बेंच दुमका में बनाने की मांग पर कहा कि सीएम हेमंत सोरेन से मिल कर इस पर पहल करेंगे. अन्य मांगों को अधिवक्ता संवर्ग से एपीपी की नियुक्ति क प्रक्रिया को भी कैबिनेट में रखेंगे. समारोह में स्टेट बार कौंसिल के सदस्य सह वरीय अधिवक्ता अमर सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव, महासचिव प्रणय कुमार सिन्हा, हाइकोर्ट के एडवोकेट कैलाश देव के अलावा कृष्णधन खवाड़े, परेश नाथ राय, बालमुकुंद राय, विपुल मिश्र, अरविंद कुमार, पुरुषोत्तम वर्णवाल, बरनवाल आदि ने विचार दिये.