बस पड़ाव में वाहन नहीं मिलने के बाद वह महिला डालमियां कूप के पास पहुंची. इसी क्रम में दो बाइक पर सवार होकर तीन व्यक्ति उसके पीछे-पीछे आये और घर पहुंचा देने के नाम पर जबरन उसे अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर बावन बीघा ले गये. वहां कई अन्य दोस्तों को भी फोन से बुलाया व महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा. एक युवक ने महिला का मोबाइल भी छीन लिया. महिला द्वारा हो हल्ला करने पर किसी ने फोन से पुलिस को सूचना दी. पुलिस की गश्ती टीम ने महिला के साथ छेड़छाड़ करते मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटनास्थल से एक अपाची बाइक भी जब्त किया गया. इसके बाद पकड़े गये युवक की निशानदेही पर छापेमारी कर तीन अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
Advertisement
महिला का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास
मधुपुर: शहर के डालमियां कूप के निकट से एक महिला का अपहरण कर पांच व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं पुलिस की तत्परता से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि सारठ थाना क्षेत्र के गजियाडीह की 35 वर्षीया महिला किसी काम से […]
मधुपुर: शहर के डालमियां कूप के निकट से एक महिला का अपहरण कर पांच व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं पुलिस की तत्परता से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि सारठ थाना क्षेत्र के गजियाडीह की 35 वर्षीया महिला किसी काम से देवघर गयी थी. सोमवार की शाम मधुपुर रेलवे स्टेशन पर उतरी और घर जाने के उद्देश्य से बस पड़ाव गयी.
महिला के बयान पर मधुपुर थाना में अपहरण कर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने डंगालपाडा के सुधीर यादव, धीरज यादव, संतोष यादव, सोनू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. भोलू यादव नामक पांचवां आरोपित फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement