21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराटे बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता संपन्न

फोटो दिनकर के फोल्डर में कराटे के नाम से-एक सौ से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा-अच्छे प्रदर्शन करनेवाले हुए बेल्ट से सम्मानितसंवाददाता, देवघरसत्संग तपोवन विद्यालय में जिलास्तरीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रदर्शन के आधार पर खिलाडि़यों को सर्टिफिकेट, ग्रेडिंग बेल्ट व आई कार्ड दिया गया. इस संबंध में आजाद पाठक […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में कराटे के नाम से-एक सौ से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा-अच्छे प्रदर्शन करनेवाले हुए बेल्ट से सम्मानितसंवाददाता, देवघरसत्संग तपोवन विद्यालय में जिलास्तरीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रदर्शन के आधार पर खिलाडि़यों को सर्टिफिकेट, ग्रेडिंग बेल्ट व आई कार्ड दिया गया. इस संबंध में आजाद पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता में येलो, ऑरेंज, ग्रीन व ब्राउन चार वर्गों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न वर्गों में एक सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसे सफल बनाने में अमित्रजीत चक्रवर्ती, मलय सरकार, मृदुल कांति दास, खुड़ो आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.रिजल्ट एक नजर में येलो बेल्ट में – सोभोदीप घोष, दिनेश मुखर्जी, सुहाग भूशीद, जयंत सेन, बुद्धेश्वर महतो, सुब्रत विश्वास, रंजन मंडल, अलकेंदु सरदार, सुप्रतीम मजूमदार, मुकेश कुमार महतो, भैरव, दीपक महतो, सोभिक घोष, रिंटू चक्रवर्ती, अनिमेष गांगुली, आनिंद दीप्त राय, सोमदिती राय, प्रभा भट्टाचार्य, सुनाक्षी प्रिया, इशीका सतसंघी, आयुषी कुमारीऑरेंज बेल्ट में सुमन मिस्त्री, सुरेश मांझी, आनंद बागची, आकाश मालाकार, अभिजीत दास, प्रशांत गोराई, उपसीता शर्मा, श्रृजा सान्यालग्रीन बेल्ट में दीपांकर देवनाथ, हर्ष राज, रिश्व राज, तृणव चटर्जी, सुनीता कुमारी, मानसी श्रेयाब्लू बेल्ट में मोहिन सरकारब्राउन बेल्ट में आदित्य हलधर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें