23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक हत्या मामले में चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार

फोटो अजय में कैप्सन : डीएस चेंबर में काला बिल्ला लगा चिकित्सकों के साथ वार्ता करते सीएस डॉ डी कामत व अन्य. -सदर अस्पताल में ओपोडी सेवा किया बाधित, इमरजेंसी सेवा बहाल संवाददाता, देवघर गुमला में पदास्थापित आरसीएच पदाधिकारी डॉ रामबरन चौधरी के अपहरण व हत्या मामले के विरोध में मंगलवार की सुबह सभी चिकित्सक […]

फोटो अजय में कैप्सन : डीएस चेंबर में काला बिल्ला लगा चिकित्सकों के साथ वार्ता करते सीएस डॉ डी कामत व अन्य. -सदर अस्पताल में ओपोडी सेवा किया बाधित, इमरजेंसी सेवा बहाल संवाददाता, देवघर गुमला में पदास्थापित आरसीएच पदाधिकारी डॉ रामबरन चौधरी के अपहरण व हत्या मामले के विरोध में मंगलवार की सुबह सभी चिकित्सक सदर अस्पताल के उपाधीक्षक चेंबर में जुटे. जहां सभी ने तत्काल ओपीडी सेवा ठप रखने का निर्णय लिया. इस दौरान आर्थिक रूप से कमजोर व विषम परिस्थितियों से जूझ रहे मरीजों को इमरजेंसी चिकित्सा मुहैया कराने का फैसला लिया गया. हालांकि इस दौरान सभी चिकित्सक दो दिनों तक काला बिल्ला लगाकर अपनी डयूटी करते रहेंगे. चिकित्सकों ने बताया कि मंगलवार की शाम आइएमए वर्किंग कमेटी की बैठक होनी है. उस बैठक में जो भी रणनीति बनेगी, उस पर निर्णय लिया जायेगा. उसका देवघर में भी पालन होगा और जब तक सरकार चिकित्सकों को सुरक्षा की गारंटी नहीं देती है. तब तक हमलोगों का विरोध जारी रहेगा. बैठक में झासा ,देवघर शाखा के अध्यक्ष सह सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत, डीएस डॉ सोबान मुर्मू, आइएमए के स्टेट प्रतिनिधि डॉ आरएन प्रसाद, झासा, देवघर शाखा के सचिव डॉ डी तिवारी, डॉ रंजन पांडेय, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ एनएल पंडित, डॉ प्रभात रंजन, डॉ एहसान उत्त तौहीद, डॉ मनीष लाल समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें