मधुपुर: अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में सोमवार को गुमला में पदस्थापित चिकित्सक जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. आरबी चौधरी के अपहरण के विरोध में जेएचएएसए व आइएमएस इकाई के चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया.
चिकित्सकों ने अपहृत चिकित्सक की सकुशल वापसी की मांग की. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गोपाल प्रसाद ने कहा कि निरंतर प्रदेश में चिकित्सकों के साथ आपराधिक घटना हो रही है जो काफी चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना से परिवार के साथ-साथ चिकित्सक खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं.
उन्होंने कहा कि विरोध में आकस्मिक सेवा व प्रसुति सेवा बहाल रखी गयी है. मौके पर डॉ. देवानंद प्रकाश, डॉ मो आरीफ, डॉ. सुनील मरांडी आदि मौजूद थे.