फोटो दिनकर के फोल्डर में ऑरेंज के नाम से-झटके दो विकेट, बने मैन ऑफ द मैच-सोमवार रेड का मुकाबला होगा ब्लैक से- देवघर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच शुरू संवाददाता, देवघरआशुतोष की शानदार गेंदबाजी से ऑरेंज स्ट्राइकर्स ने रेड फाइटर को तीन विकेट से पराजित कर दिया. उसने दो मुख्य विकेट झटके. इसके लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. कमलकांत नरौने स्टेडियम में आयोजित देवघर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के पहले दिन रेड फाइटर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 127 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखी. इसमें परवेज ने तीन चौके व एक छक्के की मदद से 30, कुमार मृदुल ने 26 व राहुल राव ने 19 रनों का योगदान दिया. ऑरेंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट, अभय गुप्ता व राहुल ने एक -एक विकेट झटके. जवाब में उतरी ऑरेंज की टीम 18.4 ओवर में सात विकेट खोकर जीत दर्ज की. रेड की ओर से विकास यादव ने 31, चांद झा व दीपक फलाहारी ने 22-22 रनों का योगदान दिया. उमेश पाठक, कुमार अमित अंपायर, सोनू गुप्ता स्कोरर व नवीन शर्मा उदघोषक की भूमिका में थे. इससे पूर्व खेल का शुभारंभ डीएसए सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय ने गेंद पर बल्ले से शॉट लगा कर किया. सोमवार रेड फाइटर का मुकाबला ब्लैक रेंजर्स से होगा. मौके पर डीपीएल आयोजक समिति के अध्यक्ष विजय झा, सचिव केके मालवीय, नीरज सिन्हा, रवि शंकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, मनोज मिश्रा, डा गौरी शंकर राय, डा अमित कुमार, संजय चटर्जी आदि मौजूद थे.
ऑरेंज स्ट्राइकर्स ने रेड फाइटर को हराया
फोटो दिनकर के फोल्डर में ऑरेंज के नाम से-झटके दो विकेट, बने मैन ऑफ द मैच-सोमवार रेड का मुकाबला होगा ब्लैक से- देवघर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच शुरू संवाददाता, देवघरआशुतोष की शानदार गेंदबाजी से ऑरेंज स्ट्राइकर्स ने रेड फाइटर को तीन विकेट से पराजित कर दिया. उसने दो मुख्य विकेट झटके. इसके लिए मैन ऑफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement