बैठक में 8 कॉलेजों में 5 करोड़ की लागत से शौचालय का निर्माण कराने की योजना पर भी चर्चा हुई तथा संबंधित कॉलेजों को प्राक्कलन देने को कहा गया. वीसी ने सत्र नियमित करने के लिए रविवार व अवकाश के दिन भी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को परीक्षा संचालन में सहयोग करने का आह्वान किया और कहा कि परीक्षा विभाग यह सुनिश्चित करे कि 2014 की सभी परीक्षाएं अक्तूबर तक पूरा करा ली जाये.
वीसी ने समय पर सेवानिवृत्ति का लाभ दिलाने के लिए शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवानिवृत्ति के 6 माह पूर्व संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा. सभी प्राचार्यो को निर्देश दिया गया कि वे आकस्मिक अवकाश का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध कराएं. एनएसएस एवं स्पोर्ट्स के कोष अलग-अलग बनाने तथा संबंधित कॉलेजों को उपलब्ध राशि के अनुसार ही कार्यक्रम संचालित करने का भी उन्होंने आदेश दिया.