देवघर: देवनगरी में कुशी अमावस्या तिथि पर कई जगहों पर काली पूजा का आयोजन किया गया है. शहर में मुख्य रुप से हाथी पहाड़, घड़ीदार घर, हरिलाजोड़ी, काली बाड़, हाथी पहाड़, त्रिकुंटाचल बसंती समाज की ओर से शयनशाला के सामने मंडप में सहित अनेकों जगह पूजा का आयोजन किया गया है.
मंडप में समिति की ओर से रात आठ बजे से आचार्य पंडित कन्हैया लाल मिश्र व पुजारी पंडित मनोज मिश्र ने तांत्रिक विधि से मां का पूजा प्रारंभ किया गया.
पूजा देर रात करीब एक बजे कुमारी पूजा करने के पश्चात हवन कर मां की आरती के बाद पूजा का समापन किया गया. पूजा को सफल बनाने के लिये मुख्य रुप से प्रमोद श्रृंगारी, राजेश झा, दीपक खवाड़े, बिंदु मठपति, अनिल सरेवार एवं शिवचांद कुंजीलवार लगे रहे.