देवघर: देवघर नगर महिला पुलिस ने जसीडीह थाना के संथाली निवासी नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपित सौतेले पिता विनोद पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी ओर अहले सुबह निजी नर्सिग होम में नाबालिग के नवजात की मौत हो गयी. इसके बाद महिला पुलिस पदाधिकारी ने मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए मृत नवजात का डीएनए टेस्ट होना है. इसके लिए कोर्ट से अनुमति न मिल पाने के कारण नवजात की लाश का डीएनए टेस्ट नहीं हो सका, जबकि नवजात की बॉडी अस्पताल में ही निगरानी में रखी गयी है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
उधर, आरोपित सौतेले पिता के खिलाफ देवघर नगर महिला थाना में कांड संख्या-533/13 अंकित कर उस पर भादवि की धारा 376(2)(एफ) (एल) (आइ) (एन) लगायी है. ज्ञात हो, महिला थाना की पुलिस को दिये बयान में नाबालिग ने अपने सौतेले पिता पर दो साल से यौन शोषण कर गर्भवती करने का आरोप लगाया है. फर्द बयान में जिक्र है कि उसकी मां असली पिता को छोड़ दूसरे पुरुष के साथ रहने लगी. साथ में पीड़िता सहित दो भाई भी रह रहे थे. जब घर में पीड़िता की मां व भाई नहीं रहते थे तब अकेले पाकर आरोपित उसके साथ दुष्कर्म करता था.
किसी को नहीं बताने की बात कह कर जान से मारने की धमकी भी देता था. अचानक दो दिन पूर्व देर रात में पीड़िता के पेट में दर्द होने लगा तो पिता ने दवा लाकर दिया. फिर भी पेट दर्द कम नहीं हुआ. तो मां ने पीड़िता को इलाज कराने सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद महिला थाना प्रभारी ने अस्पताल पहुंच कर पीड़िता का बयान लिया था.