– मोमिता दास को मिला 148 एवं तनीषा केसरी को मिला 137 अंक- छात्रों की सफलता पर परिजनों एवं शुभेच्छुओं में खुशी का माहौल संवाददाता, देवघरजेइइ-मेंस परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी हुआ. अबतक मिली जानकारी के अनुसार देवघर के मनीष कुमार मिश्र ने सर्वाधिक 161 अंक प्राप्त किया. राज रानी ने 155 अंक हासिल की. मोमिता दास 148 अंक, साकेत सिंह ने 145 अंक, मोना व गौरव जैन ने क्रमश: 140-140 अंक हासिल किये. तनीषा केसरी 137 अंक हासिल की. करनीबाग देवघर की रहने वाली मोमिता दास के पिता तपन चंद्र दास व्यवसायी हैं. मोमिता ने दसवीं की परीक्षा रेड रोज प्लस टू स्कूल देवघर से 10वीं की परीक्षा में 9.8 सीजीपीए अंक हासिल की थी. तनीषा केसरी के पिता श्याम शंकर केसरी व्यवसायी हैं. दसवीं की परीक्षा मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय से 81.4 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण हुई थीं. इनका सपना इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर समाज की सेवा करना है. इसके अलावा देवघर के शुभम वरनवाल ने 135 अंक, अक्षेष अनुराग ने 129 अंक, पवन ने 128 अंक, विपुल ने 120 अंक, हेमंत प्रभाकर ने 120 अंक, सौम्या कश्यप 120 अंक, विशाल वत्स ने 119 अंक, सुमन सरेवार ने 118 अंक, सौरभ ने 113 अंक, नारायण हरि ने 113 अंक, अभिषेक रंजन ने 113 अंक, शिवम कुमार अग्रवाल ने 110 अंक, राहुल कुमार यादव ने 106 अंक, सौरभ केसरी ने 95 अंक, गौरव केसरी ने 94 अंक एवं रंजीत कुमार साह ने 82 अंक हासिल किया. शारीरिक रूप से नि:शक्त अनुभव कुमार साह ने 51 अंक हासिल किया. जेइइ मेंस की परीक्षा में छात्रों की सफलता से परिजनों एवं शुभेच्छुओं में खुशी है.
जेइइ-मेंस में मनीष कुमार मिश्रा को सर्वाधिक 161 अंक 0000000000
– मोमिता दास को मिला 148 एवं तनीषा केसरी को मिला 137 अंक- छात्रों की सफलता पर परिजनों एवं शुभेच्छुओं में खुशी का माहौल संवाददाता, देवघरजेइइ-मेंस परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी हुआ. अबतक मिली जानकारी के अनुसार देवघर के मनीष कुमार मिश्र ने सर्वाधिक 161 अंक प्राप्त किया. राज रानी ने 155 अंक हासिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement