देवघर: जेइइ-मेंस परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी हुआ. अबतक मिली जानकारी के अनुसार देवघर के मनीष कुमार मिश्र ने सर्वाधिक 161 अंक प्राप्त किया. मोमिता दास 148 अंक मोना व गौरव जैन ने क्रमश: 140-140 अंक हासिल किये. तनीषा केसरी 137 अंक हासिल की.
करनीबाग देवघर की रहने वाली मोमिता दास के पिता तपन चंद्र दास व्यवसायी हैं. मोमिता ने दसवीं की परीक्षा रेड रोज प्लस टू स्कूल देवघर से 10वीं की परीक्षा में 9.8 सीजीपीए अंक हासिल की थी. तनीषा केसरी के पिता श्याम शंकर केसरी व्यवसायी हैं. दसवीं की परीक्षा मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय से 81.4 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण हुई थीं. इनका सपना इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर समाज की सेवा करना है.
इसके अलावा देवघर के शुभम वरनवाल ने 135 अंक, पवन ने 128 अंक, विपुल ने 120 अंक, हेमंत प्रभाकर ने 120 अंक, विशाल वत्स ने 119 अंक, सौरभ ने 113 अंक, नारायण हरि ने 113 अंक, अभिषेक रंजन ने 113 अंक, शिवम कुमार अग्रवाल ने 110 अंक, राहुल कुमार यादव ने 106 अंक, रंजीत कुमार साह ने 82 अंक हासिल किया. जेइइ मेंस की परीक्षा में छात्रों की सफलता से परिजनों एवं शुभेच्छुओं में खुशी है.