-परिवार में हैं चिंता-एक के पटना आने की मिली है सूचना-सभी हैं सुरक्षित -परिजनों को मिली शांतिसंवाददाता, देवघरनेपाल में आये भयंकर प्राकृतिक आपदा में देवघर के कई लोग भी फंसे हुए हैं. इसमें चार तीर्थपुरोहित भी शामिल हैं. सभी के परिजन चिंतित हो गये थे. घर में कोई सदस्य खाना नहीं खाया था. परिजनों से संपर्क होने के बाद परिवार में शांति लौटी. दरअसल देवघर के तीर्थपुरोहितों का यजमान देश-विदेशों में हैं. अपनी पुश्तैनी रीति-रिवाज निभाने के लिए चार तीर्थपुरोहित अपने यजमान के घर नेपाल गये थे. इसी बीच एकाएक आये प्राकृतिक आपदा में सभी लोग घिर गये. देवघर में टीवी पर प्राकृतिक आपदा की सूचना मिलते ही परिजन बेचैन हो गये. नेटवर्क फेल होने से घंटों संपर्क नहीं हो सका. देर शाम नेपाल से फोन आने पर परिवार में शांति लौटी. इस संबंध में रतिकांत सरेवार के चाचा अनिल सरेवार ने बताया कि उनके भतीजे रतिकांत 15 दिनों से नेपाल में हैं. प्राकृतिक आपदा की खबर सुनते ही सब परेशान हो गये. यजमान के फोन से संपर्क हुआ. सब कुशल मंगल है. देवघर से रतिकांत सरेवार पिता बहादुर सरेवार, अजय सरेवार पिता स्व नागेंद्र सरेवार, शोभाकांत सरेवार व मणिशंकर सरेवार पिता स्व उमाशंकर सरेवार चार लोग नेपाल में हैं. सभी को जल्द घर आने को कहा गया है. इसमें अजय सरेवार के नेपाल से लौट कर पटना तक पहुंचने की जानकारी मिली है. शेष तीनों लोग नेपाल में ही हंै. श्री सरेवार ने कहा कि बाबाधाम के लोगों पर साक्षात बाबा का आशीर्वाद रहता है. सभी सुरक्षित हैं.
नेपाल मेंं फंसे देवघर के चार तीर्थपुरोहित
-परिवार में हैं चिंता-एक के पटना आने की मिली है सूचना-सभी हैं सुरक्षित -परिजनों को मिली शांतिसंवाददाता, देवघरनेपाल में आये भयंकर प्राकृतिक आपदा में देवघर के कई लोग भी फंसे हुए हैं. इसमें चार तीर्थपुरोहित भी शामिल हैं. सभी के परिजन चिंतित हो गये थे. घर में कोई सदस्य खाना नहीं खाया था. परिजनों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement