फोटो : अमरनाथ में बमबाजी के नाम से संवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवावरण गांव में जमीन विवाद में बमबाजी की सूचना पर शनिवार को प्रभारी थानेदार एस बारला सदलबल छानबीन में पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. लेटवावरण गांव की कविता देवी ने थाना प्रभारी को दिये आवेदन में कहा है कि वह घर में अपने पति शंभु चौधरी व अपने बच्चों के साथ थी. शुक्रवार रात करीब 11 बजे गांव के ही लेटवावरण गांव के कुछ लोग आकर विवाद किया व रंगदारी मांगी. विवाद के 15 मिनट बाद पुन: उक्त लोग आये व उनके घर के दरवाजे में बम चलाया. जोरदार आवाज से सभी लोग सहम गये. बम से दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया. महिला ने आवेदन में चार लोगों का नाम व 10 अज्ञात का जिक्र किया है. महिला के आवेदन पर पुलिस ने बिंदुवार छानबीन की. इस संदर्भ में प्रभारी थानेदार ने कहा कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. दोनों पक्षों में अनुमंडल कोर्ट से 107 व 144 की कार्रवाई चल रही है. बम की बात जांच में पुष्टि नहीं हो रही है. महिला के आवेदन पर जांच कर प्राथमिकी दर्ज होगी.
जमीन विवाद में बमबाजी की सूचना पर लेटवावरण पहुंची पुलिस
फोटो : अमरनाथ में बमबाजी के नाम से संवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवावरण गांव में जमीन विवाद में बमबाजी की सूचना पर शनिवार को प्रभारी थानेदार एस बारला सदलबल छानबीन में पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. लेटवावरण गांव की कविता देवी ने थाना प्रभारी को दिये आवेदन में कहा है कि वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement