18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भय से लोग लेने लगे बाबा भोले का नाम

फोटो दिनकर के फोल्डर में सभी के नाम से रिनेमघर में काम कर रही थी. एकाएक किचन का सामान हिलने लगा. इसके बाद पता चला की भूकंप आया है. परिवार के सदस्यों को आवाज लगाते हुए दौड़ कर बाहर आ गये.- स्मिता सुमन देवी, गृहिणी —————————–बाजार निकलने की तैयारी कर रही थी. अचानक टेबुल पर […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में सभी के नाम से रिनेमघर में काम कर रही थी. एकाएक किचन का सामान हिलने लगा. इसके बाद पता चला की भूकंप आया है. परिवार के सदस्यों को आवाज लगाते हुए दौड़ कर बाहर आ गये.- स्मिता सुमन देवी, गृहिणी —————————–बाजार निकलने की तैयारी कर रही थी. अचानक टेबुल पर रखा ग्लास हिलने लगा. घर के लोग भूकंप आया की आवाज लगाने लगे. वह सहम कर घर में बैठ गयी.- निधि देवी —————–श्यामा चरण मिश्र लेन से गुजर रहा था. भूकंप होते ही लोग बाबा का नाम लेकर घरों से बाहर निकलने लगे. हम भी रूक कर भीड़ में शामिल हो गये.- कारू ठाकुर —————————— भूकंप के समय में सूर्य नारायण मंदिर में पूजा कर रही थी. श्रद्धालुओं की आवाज सुन कर चौंक गयी. सब कोई बाबा भोलेनाथ का नाम लेने लगे. यह दृश्य यादगार बन गया.- बबीता देवी ————————-भूकंप का झटका महसूस होते ही बाबा मंदिर में जय शिव, हर-हर भोला का जयघोष गुंजने लगा. भक्त मंदिर परिसर में एकत्रित हो गये.- त्रिलोक राम मिश्र, तीर्थपुरोहित—————–भूकंप का झटका महसूस होते ही सकरी गली होने से शिवगंगा लेन में सनसनी फैल गयी. लोग बाबा का नाम जोर-जोर से लेते हुए अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे.-विजय पलिवार, तीर्थपुरोहित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें