18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंतकी इब्राहिम ने खोले कई राज

पश्चिम बंगाल का कई इलाका है इब्राहिम का शरणस्थली इलाके में इब्राहिम के साथियों को ढूंढ रही पुलिससाथियों के पास छुपाये हैं लैपटॉप व हार्डडिस्कदो दर्जन संदिग्धों की हो रही है खोजबीन——————संवाददाता, पाकुड़दुबारा 48 घंटे की पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान जमात उल मुजाहिदीन बंगलादेश के मोस्ट वांटेड आंतकी इब्राहिम ने अपने कार्य क्षेत्र […]

पश्चिम बंगाल का कई इलाका है इब्राहिम का शरणस्थली इलाके में इब्राहिम के साथियों को ढूंढ रही पुलिससाथियों के पास छुपाये हैं लैपटॉप व हार्डडिस्कदो दर्जन संदिग्धों की हो रही है खोजबीन——————संवाददाता, पाकुड़दुबारा 48 घंटे की पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान जमात उल मुजाहिदीन बंगलादेश के मोस्ट वांटेड आंतकी इब्राहिम ने अपने कार्य क्षेत्र का दायरा व अपने विश्वस्त लोगों के नामों का भी खुलासा शुक्रवार को किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी इब्राहिम ने जेएमबी में शामिल किये गये कुछ नये सदस्यों का भी नाम एनआइए के अधिकारियों को बताया है. इब्राहिम द्वारा खोले गये राज के बाद जिले की पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एनआइए की टीम जुटी छापेमारी में एनआइए कोलकाता की टीम सहित एसपी द्वारा गठित स्पेशल अनुसंधान करने वाली टीम में शामिल पुलिस अधिकारी पश्चिम बंगाल के वीरभूम, मुर्शिदाबाद एवं नदिया जिले के कई स्थानों में छापेमारी कर रहे हैं. पूछताछ के दौरान इब्राहिम ने पश्चिम बंगाल के कई इलाकों को अपना शरणस्थल के रूप में बनाये रखने की बात कबूली है. इब्राहिम ने पश्चिम बंगाल के वीरभूम, मुर्शिदाबाद एवं नदिया जिले के अपने ठिकानों के बारे में एनआइए व एसआइ टीम को जानकारी दी है. आतंकी इब्राहिम द्वारा संगठन में शामिल सदस्यों की जानकारी देने के बाद लगभग दो दर्जन संदिग्धों की खोजबीन पाकुड़ के ग्रामीण इलाकों के अलावे निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के कई गांवों में की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, एनआइए सुमन, सादिक सहित दर्जनों जेएमबी से जुड़े नये सदस्यों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.—————————————————————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें