रेलवे पटरी पर ट्रक फंसे होने की सूचना पर जामताड़ा स्टेशन प्रबंधक ने सिग्नल लाल कर ट्रेन को कुछ ही दूरी पर ही रोक दिया. इस दौरान तकरीबन पंद्रह मिनट पूर्वा एक्सप्रेस वहां पर रूकी रही. वाहन चालकों व अन्य के सहयोग से उक्त ट्रक को रेलवे पटरी से हटाया गया.
इसके बाद परिचालन सामान्य हुआ. वहीं मधुपुर व मथुरापुर के बीच धमना रेलवे फाटक में एक वाहन ने आकर टक्कर मार दिया. जिससे रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों ही मामला आरपीएफ पोस्ट में दर्ज किया गया है.