चितरा: थाना क्षेत्र का आसनबनी व मोढ़ाबारी गांव में कुछ युवक अचानक रातों रात अमीर हो गये. पहले जिनके पास साधारण सा मोबाइल नहीं था वह हर महीने अब हाथों में महंगे-महंगे मोबाइल लेकर घूम रहे हैं.
महंगी बाइक अब इन युवाओं की शान बढ़ाने वाली सवारी बन गयी है. देखते देखते जर्जर घर से इनका मकान आलीशान हो गया. जानकारी के अनुसार इन गांवों में भी साइबर क्राइम के तार जुड़े हैं. जिस कारण युवाओं में अचानक बदलाव आया है. चौक-चौराहों पर भी यह चर्चा अब लोगों की जुबान पर है.
बता दें कि आये दिन विभिन्न राज्यों की पुलिस साइबर अपराध के सिलसिले में चितरा, पालोजोरी व सारठ थाना में छापामारी के लिए आती रही है. साथ ही इन थाना क्षेत्रों से भी कई संदिग्ध आरोपितों की तलाश रही है. ऐसे में इनकार नहीं किया जा सकता कि युवा गलत राह अपना रहे हैं और अमीर बनने की चाह में ऐसे अपराध के चंगुल में फंस रहे हैं. चितरा थाना प्रभारी शिवपूजन बहेलिया ने कहा कि मुङो आइडिया नहीं है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.