21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी अमरजीत का लैपटॉप मिला

पाकुड़: पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार पर हमले में शामिल हार्डकोर नक्सली सनातन बास्की को पुलिस ने दुमका जिले के काठीकुंड थाना अंतर्गत चीरुडीह गांव से गिरफ्तार किया है. नक्सली सनातन के पास से एक देशी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस सहित माओवादी संगठन का परचा बरामद किया गया. उन्होंने पूछताछ के दौरान पाकुड़ एसपी सहित […]

पाकुड़: पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार पर हमले में शामिल हार्डकोर नक्सली सनातन बास्की को पुलिस ने दुमका जिले के काठीकुंड थाना अंतर्गत चीरुडीह गांव से गिरफ्तार किया है. नक्सली सनातन के पास से एक देशी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस सहित माओवादी संगठन का परचा बरामद किया गया. उन्होंने पूछताछ के दौरान पाकुड़ एसपी सहित जवानों की हत्या की में शामिल होने बात स्वीकारी है. यह जानकारी एसपी वाइएस रमेश ने प्रेसवार्ता कर दी. ज्ञात हो कि दो जुलाई को दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनी जंगल में पाकुड़ एसपी सहित अन्य जवानों की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी.

एसपी श्री रमेश ने बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महेशपुर थाना क्षेत्र के रोलाग्राम के आसपास संगठन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इस सूचना पर टीम का गठन कर सत्यापन किया गया और छापेमारी के दौरान दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत चीरूडीह गांव निवासी नक्सली सनातन बास्की को गिरफ्तार किया गया.

एसपी के जैकेट, लैपटॉप, मोबाइल आदि बरामद
एसपी ने बताया कि सनातन के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत पलियादाहा गांव में उसके ससुर चुंडा मुमरू के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दो जुलाई को पाकुड़ एसपी की हत्या के बाद लूटे गये एक बीपी जैकेट, एक लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल बरामद किया गया है. जब्त किये गये लैपटॉप की जांच के लिए तकनीकी सेल को भेजा जायेगा.

पाकुड़ में दहशत फैलाने की योजना
एसपी श्री रमेश ने बताया कि नक्सली सनातन पाकुड़ में दहशत फैलाने की योजना बना रहा था. इसके लिए वह महेशपुर प्रखंड के रोलाग्राम में आया हुआ था. तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या के समय सनातन के पास एसएलआर भी था.

निशानदेही पर अन्य जिलों में भी छापेमारी
एसपी ने बताया कि सनातन द्वारा पूछताछ के दौरान दी गयी सूचना के आलोक में अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर पाकुड़ के अलावा गोड्डा व दुमका जिले के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. धराये हार्डकोर नक्सली के खिलाफ महेशपुर थाने में कांड संख्या 250/13 भादवि की धारा 25 ‘1बी’ ए 26 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट दर्ज किया गया है.

अन्य हमलों में भी था शामिल
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान नक्सली सनातन ने दो जुलाई को पाकुड़ एसपी की हुई हत्या के अलावा वर्ष 2009 में काठीकुंड थाना क्षेत्र के जोड़ाआम के पास हुए मतदान पार्टी पर उग्रवादी हमले, वर्ष 2009 में ही काठीकुंड थाना के ङिाकरावेदरा टोला के पास पुलिस पार्टी पर माओवादियों द्वारा की गयी गोलीबारी, नवंबर 2012 में काठीकुंड थाना के जमनी स्थित जेबीआर कंपनी के डंपर व मशीनों को जलाने तथा पाकुड़िया थाना क्षेत्र के राजदाहा ग्राम में निर्माणाधीन पुल के पास खड़े ट्रैक्टर जलाने में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

छापेमारी दल में थे शामिल
एसपी ने बताया कि नक्सली सनातन की गिरफ्तारी को लेकर गठित टीम में महेशपुर थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी, पाकुड़िया थाना प्रभारी बनेडिक्ट मरांडी व अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी रंजीत मिंज शामिल किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें