देवघर: मत्स्य विभाग कार्यालय में शनिवार को विभिन्न तालाबों की बंदोबस्ती की गयी. इसको लेकर ऑफिस में सुबह से ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय कुमार सिंह की उपस्थिति में पुराना सारवां प्रखंड के 20 तालाबों की बंदोबस्ती की गयी.
इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि यह बंदोबस्ती तीन साल के लिए किया गया है.
टेंडर लेनेवाले व्यक्ति 2013-14, 2014-15, 2015-16 तक तालाब का उपयोग मत्स्य पालन के लिए कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इससे विभाग को 10 प्रतिशत तक लाभ मिलेगा.