– सीढ़ी के रास्ते घर के अंदर आया था चोर- कमरे में रखे पर्स से सोने की चेन, तीन अंगूठी व 3000 रुपये ले भागा- घर में अकेले थे महिला व दो बच्चे- अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायतसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत करनीबाग देवान बाबा गली निवासी कन्हैया कुमार के घर से चोरों ने नगदी तीन हजार रुपया सहित आभूषण आदि की चोरी कर ली. बताया जाता है कि घर में दो बच्चों के साथ महिला अकेली थी. सीढ़ी की तरफ का रास्ता खुला हुआ था. उसी रास्ते चोर घर के अंदर आया और एक कमरे में रखा पर्स से नगदी तीन हजार रुपया सहित दो भर सोने की चेन व तीन सोने की अंगूठी की चोरी कर ली. गृहस्वामी की मोबाइल फोन को भी चोरों ने उठाया था किंतु भागने के क्रम में सीढ़ी के पास फेंक दिया था. अहले सुबह जब घर की मालकिन मंदिर जाने उठी तो पर्स खोजा. नहीं मिलने पर बाहर निकली तो सीढ़ी के पास मोबाइल फेंका पाया. इस संबंध में कन्हैया ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. उसके अनुसार चोरी गयी समान की कीमत करीब 80 हजार रुपये बतायी गयी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस को घटना में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
BREAKING NEWS
करनीबाग में घर से नगदी-जेवरात समेत 80 हजार की चोरी
– सीढ़ी के रास्ते घर के अंदर आया था चोर- कमरे में रखे पर्स से सोने की चेन, तीन अंगूठी व 3000 रुपये ले भागा- घर में अकेले थे महिला व दो बच्चे- अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायतसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत करनीबाग देवान बाबा गली निवासी कन्हैया कुमार के घर से चोरों ने नगदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement