देवघर नगर निगम के 36, चास नगर निगम के 35, धनबाद नगर निगम के 55, चक्रधरपुर नगर परिषद के 23, मझिआंव नगर पंचायत के 12, विश्रमपुर नगर परिषद के 20, झुमरीतिलैया नगर परिषद के 28 और कोडरमा नगर पंचायत के 15 वार्डो के लिए आरक्षण सूची प्रकाशित की गयी है. वहीं, पांच अन्य निकायों के रिक्त वार्डो में भी चुनाव कराने के लिए आरक्षण सूची प्रकाशित की गयी है.
Advertisement
निकाय चुनाव: देवघर में महिला होंगी मेयर
रांची/देवघर: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आठ नगर निगम/ नगर परिषद व नगर पंचायत के महापौर/ अध्यक्ष पद के लिए आरक्षित वर्ग की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. देवघर नगर निगम सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित कर दी गयी है. इस बार के निगम चुनाव में महिला चाहे किसी भी केटेगरी (जेनरल, एससी, एसटी, […]
रांची/देवघर: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आठ नगर निगम/ नगर परिषद व नगर पंचायत के महापौर/ अध्यक्ष पद के लिए आरक्षित वर्ग की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. देवघर नगर निगम सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित कर दी गयी है. इस बार के निगम चुनाव में महिला चाहे किसी भी केटेगरी (जेनरल, एससी, एसटी, ओबीसी) की हो, मेयर पद के लिए चुनाव लड़ सकेंगी.
वहीं धनबाद निगम का मेयर पद ओबीसी के लिए और चास नगर निगम के मेयर का पद जेनरल के लिए आरक्षित कर दिया गया है. रविवार को ही चुनाव आयोग ने देवघर, धनबाद, चास व अन्य निगम व नगर पर्षद जहां जहां चुनाव होने हैं, वहां के लिए वार्ड आरक्षण का गजट भी प्रकाशित कर दिया है. इससे पहले देवघर नगर निगम का पद जेनरल सीट था. प्रस्ताव सोमवार को राजभवन भेज दिया जायेगा. चुनाव मई के अंतिम सप्ताह में होगी.
वार्ड आरक्षण का गजट प्रकाशित
राज्य के 13 शहरी निकायों में आरक्षण निर्धारित कर लिया गया है. वार्डो के आरक्षण सूची को झारखंड सरकार के गजट में प्रकाशित कर दिया गया है. सभी निकायों से संबंधित जिले के उपायुक्त ने गजट की प्रति राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी है. जिन शहरी निकायों में चुनाव होना है, उनमें धनबाद, देवघर व चास नगर निगम के अलावा पांच नगर परिषद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement