देवघर निगम क्षेत्र में संचालित मिश्रज रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल में उक्त पुस्तक पढ़ाई जा रही है. इसमें कुल 52 पृष्ठ हैं और 16 महान विभूतियों की जीवनी को छापा गया है जिसमें से सर्वपल्ली राधाकृष्णन से लेकर स्वामी विवेकानंद की जो जन्म तिथि दर्शायी गयी है, गलत है. इन गलतियों से होनहारों के भविष्य सुधरने के बजाय दिशा विहीन हो सकता है. अभिभावकों द्वारा इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी गयी पर इसे अनसुना कर दिया गया. इससे अभिभावकों में आक्रोश है. पुस्तक का प्रकाशन फायर बॉल प्रकाशन की ओर से किया गया है.
Advertisement
विवेकानंद व राधाकृष्णन की जन्मतिथि गलत पढ़ रहे बच्चे
देवघर: अंगरेजी माध्यम द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली हिंदी पुस्तक – पोरपू में छात्र-छात्राओं को कई अशुद्धियां परोसी जा रही है. इसका असर देश के होनहार बच्चों पर पड़ सकता है. भाषायी अशुद्धियां इस पुस्तक के कई पन्नों पर है. होनहार बच्चों के बीच इस कीमती पुस्तक को पाठ्यक्रम में शामिल कर निजी […]
देवघर: अंगरेजी माध्यम द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली हिंदी पुस्तक – पोरपू में छात्र-छात्राओं को कई अशुद्धियां परोसी जा रही है. इसका असर देश के होनहार बच्चों पर पड़ सकता है. भाषायी अशुद्धियां इस पुस्तक के कई पन्नों पर है. होनहार बच्चों के बीच इस कीमती पुस्तक को पाठ्यक्रम में शामिल कर निजी स्कूलों में चलाया जा रहा है. ज्ञान बढ़ाने की मंशा से स्कूल प्रबंधन व प्रकाशक ने इस आकर्षक पुस्तक को चयन कर सूचीबद्ध किया है.
कहते हैं अभिभावक
नगर थाना के बेला बगान मुहल्ला के रहने वाले डा संजय कुमार ठाकुर कहते हैं कि पुस्तक में कई जगहों पर गलतियां हैं. इस संबंध में स्कूल के प्रबंधन व हेडमास्टर को शिकायत की पर पुस्तक बदलने से इनकार कर दिया गया. कहा कि यही पुस्तक पाठ्यक्रम में चलेगी. स्कूल प्रबंधन के इस प्रकार के कथन से मर्माहत हूं.
कहती हैं प्राचार्य
कुछ अभिभावकों द्वारा पुस्तक में छपी गलतियों के बारे में शिकायतें मिली हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई सोमवार से की जायेगी. विद्यार्थियों से पोरपू पुस्तक वापस ले ली जायेगी और उस जगह पर दूसरी पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेगी ताकि होनहारों को सही शिक्षा हासिल हो सके.
– सुधा पांडेय, प्राचार्य, मिश्रज रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल,देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement