मधुपुर: नगर पर्षद सभागार में बोर्ड की मासिक बैठक पर्षद अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015 व 16 के लिए नगर पर्षद मधुपुर का कुल 14 करोड़ 20 लाख 87 हजार 347 रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया. इसके अलावे एसआर के जगह 16 चापानल लगाने का निर्णय लिया गया.
कुशमहा जोरिया के पास स्थित शमशान घाट में एक शेड निर्माण व विभिन्न वार्डो में पुराने कूपों की मरम्मत का प्रस्ताव पारित किया गया. कुआं की सूची वार्ड पार्षदो से मांगी गयी. इसके अलावा विभिन्न वार्डो में डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क व नाली निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया. जिसकी सूची प्राथमिकता के आधार पर वार्ड पार्षद व अभियंता से मांगी गयी.
सफाई के लिए एक ट्रैक्टर जिला द्वारा निर्धारित दर पर भाड़े में लेने का निर्णय लिया गया. नगर पर्षद गेट के निकट प्रथम तल पर बने स्टॉल का भाड़ा लोक अदालत में तय दर आठ रुपये प्रति स्क्वायर फीट लेने का प्रस्ताव पारित किया गया. वर्ष 2010 से अब तक भाड़ा इन सभी दस स्टॉल धारकों से लिया जाएगा. पानी कनेक्शन के लिए चार हजार व 250 रुपये प्रतिमाह वसूल करने का निर्णय लिया गया.
विभिन्न वार्डो में 100 रिक्शा वितरण के लिए बीपीएल धारको की सूची उपलब्ध कराने के लिए वार्ड पार्षदों को कहा गया. बैठक में उपाध्यक्ष रूही प्रवीण, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, जेई दिलीप कुमार, वार्ड पार्षद फैयजा नुर, निताई सोरेन, अजीत यादव, सपन मिश्र, राजु सिन्हा, नौशाद आलम, अल्ताफ हुसैन, पुष्पलता शर्मा, रेणु देवी, सीता देवी, दौलती देवी, मलका अंजुम, रूपा शर्मा, सोमा नंदी आदि मौजूद थे.