मधुपुर: गुरूवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, कृषि आदि विभागों से जुड़े कार्यो की समीक्षा की गयी. मौके पर पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा वैसे स्कूल जहां चापाकल अब तक नहीं लगाये गये हैं लगाये जाने की बात कही गयी.
मौके पर बुढ़ैई मंडल टोला में चापाकल लगाये जाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर बाल विकास परियोजना में दो महीने का बकाया वाउचर का भुगतान नहीं होने पर भी चर्चा की गयी. इसमें सीडीपीओ पर गंभीर आरोप भी लगाये गये. साथ ही कमेटी बनाकर सीडीपीओ पूर्णिमा कुमारी द्वारा अस्वस्थ होने का हवाला देकर बैठक में अनुपस्थित रहने पर जांच करने का निर्णय समिति में लिया गया. आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं को प्रत्येक माह भ्रमण के प्रतिवेदन की एक प्रति प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया.
गडिया पंचायत के जनसेवक को तत्काल दूसरे को पदभार देने का निर्देश दिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में अविस्थत कूपों में ब्लीचिंग के छिड़काव कराये जाने की भी सहमती बनी. आगामी 10 से 13 सितंबर तक परिवार नियोजन पखवारा चलाये जाने का भी निर्णय लिया गया. साथ में दंपति संपर्क पखवार भी चलेगा. मौके पर बीपीआरओ सदानंद प्रसाद, बीइइओ विपिन कुमार सिंह के अलावा राजीव रंजन कुमार, हेमंत नारायण सिंह, बिमल कुमार राउत, उपप्रमुख साहीदा खातुन, लाल बहादुर शाह, सोलवंती हेम्ब्रम, गौतम सिंह, पंसस सदस्य अजरुन यादव, दिनेश सोनी, कविता दास, सरिता देवी, बबीता देवी, समोली हांसदा, रघुनंदन सिंह, नवोदिता नटराजन आदि मौजूद थे.