फोटो : संजीव में वर्तमन का व पुराना फोटो सिटी मेंसंवाददाता, देवघरबाबा बैद्यनाथ मंदिर के समीप नाथबाड़ी में नाथ संप्रदाय के इतिहास का अस्तित्व संरक्षण के अभाव में खतरे में आ गया है. नाथ संप्रदाय के महंत की समाधि भी धीरे-धीरे लुप्त करने की साजिश चल रही है. नाथबाड़ी में इन दिनों महंत की समाधि के आसपास घनी झाडि़यां हो गयी है. समाधि के आसपास कूड़ा भी जमा हो गया है. यही स्थिति नाथबाड़ी से बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक जाने वाला सुरंग स्थल का भी है. प्रशासन ने भी लोगों के आस्था व भावना का ख्याल नहीं रखा. जबकि बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने बैठक में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के इतिहास से जुड़े रहने के कारण नाथबाड़ी की जमीन का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया था. उसके बाद भू-अर्जन विभाग से अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू भी हुई. नाथबाड़ी की मापी भी पूरी हुई थी. बोर्ड की ओर से डीसी ने पत्र जारी कर बाबा मंदिर के 500 मीटर के दायरे में जमीन की खरीद-बिक्री करने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया था. इसी बीच नाथबाड़ी का मामला हाइकोर्ट पहुंच गया. लेकिन हाइकोर्ट में प्रशासन की ओर से दायर शपथ पत्र बाबा मंदिर के 500 मीटर के दायरे में जमीन की खरीद-बिक्री पर किसी भी प्रकार की रोक की बात को इंकार किया है. इन सब कानूनी पहलुओं के अलावा प्रशासन ने लोगों की आस्था व भावना का कोई ख्याल नहीं रखा. प्रशासन ने नाथ संप्रदाय के पूर्वजों की समाधि व बाबा मंदिर से जुड़े नाथबाड़ी के संरक्षण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. आज से दस वर्ष पूर्व नाथबाड़ी की जी स्थिति थी, उसके मुकाबले वर्तमान स्थिति काफी दयनीय हो गयी है.
BREAKING NEWS
नाथबाड़ी : प्रशासन ने नहीं रखा आस्था व भावना का ख्याल
फोटो : संजीव में वर्तमन का व पुराना फोटो सिटी मेंसंवाददाता, देवघरबाबा बैद्यनाथ मंदिर के समीप नाथबाड़ी में नाथ संप्रदाय के इतिहास का अस्तित्व संरक्षण के अभाव में खतरे में आ गया है. नाथ संप्रदाय के महंत की समाधि भी धीरे-धीरे लुप्त करने की साजिश चल रही है. नाथबाड़ी में इन दिनों महंत की समाधि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement