देवघर: बुधवार रात करीब आठ बजे बीएड कॉलेज कैंपस में असमाजिक तत्वों ने शराब पीकर हंगामा मचाया. इस क्रम में उनलोगों ने उस होकर गुजरने वाली युवतियों पर भी छींटाकशी की. इस पर कल्याण छात्रवास के छात्रों ने विरोध जताया तो उनलोगों नेछात्रावासपर रोड़ेबाजी की. इस संबंध में छात्रवास के छात्रों ने मोबाइल के जरिये नगर थाना को सूचना दी.
सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी केके साहू जांच के लिये बीएड कॉलेज कैंपस पहुंचे. तब तक उपद्रवी वहां से भाग चुके थे. हालांकि एक उपद्रवी की डायरी वहीं गिर गया था, जो छात्रवास के छात्रों ने नगर पुलिस के हवाले कर दिया. उपद्रवी तत्वों के बारे में छात्रवास के छात्रों ने नाम, पता की जानकारी दे दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.