फोटो संजीव के फोल्डर में -शुभ्रम बहल ने कही साईं कथा-साईं के वाणी पर डाले प्रकाश-तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम-शाम में बंटा महाभोगसंवाददाता, देवघरसाईं परिवार देवघर के तत्वावधान में तिवारी चौक मुख्य रोड में तीन दिवसीय साईं कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कथावाचक शुभ्रम बहल जी के मुखार बिंद से श्री साईं सच्चरित कथा कही जा रही है. इस दौरान उन्होंने श्री साईं बाबा के चरित्र पर प्रकाश डाला. उनके 11 वचनों के कुछ अंशों पर प्रकाश डाला. उन्होंने लोगों से शिरडी आने का आह्वान किया. उन्होंने उनकी वाणी को बताते हुए कहा जो शिरडी आयेगा, आपद दूर भगायेगा, चढ़े समाधि की सीढ़ी पर पैर तले दु:ख की पीढ़ी पर.., इसे सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इसमें पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिला व बच्चे भी शामिल हुई. कार्यक्रम के प्रथम दिन शुभ्रम बहल जी लगभग दो घंटे देर से पहुंचे. बावजूद श्रोता जमे रहे. उनके पहुंचते ही ऊं साईं राम से पंडाल गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने बहल जी को फूलों से स्वागत किया. इस संबंध में राजन श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम 11, 12 व 13 अप्रैल तक चलेगा. प्रत्येक दिन शाम छह बजे कथा का आयोजन किया जायेगा. एक घंटे बाद महाभोग वितरण शुरू होगा. यह देर शाम तक चलेगा. इसे सफल बनाने में साईं परिवार देवघर जुटे हुए हैं. मंच संचालन शिवेश परासर, ऑर्गन पर मुकेश व पंकज, तबला पर बाबला, गायक रविंद्र सिंह मौजूद थे.
BREAKING NEWS
साईं कथा सुनने उमड़ी लोगों की भीड़
फोटो संजीव के फोल्डर में -शुभ्रम बहल ने कही साईं कथा-साईं के वाणी पर डाले प्रकाश-तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम-शाम में बंटा महाभोगसंवाददाता, देवघरसाईं परिवार देवघर के तत्वावधान में तिवारी चौक मुख्य रोड में तीन दिवसीय साईं कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कथावाचक शुभ्रम बहल जी के मुखार बिंद से श्री साईं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement