फोटो संजीव के फोल्डर में अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित के नाम से-40 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था बस से रवाना-दो दिनों तक करेंगे धार्मिक यात्रासंवाददाता, देवघरविश्व कल्याणार्थ अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा के बैनर तले श्रद्धालुओं का जत्था तारापीठ के लिए बस से रवाना हुए. इसमें महासभा के वरिष्ठ संगठन मंत्री नुनु भाई मिश्र व उपाध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी के संयुक्त नेतृत्व में 40 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. प्रथम दिन भक्त मलूटी में ठहरेंगे. वहां से बुधवार की सुबह तारापीठ के लिए रवाना होंगे. मौके पर धर्म की जय हो, अधर्म का नाश, जय शिव, हर हर महादेव की जयकारा से पूरा शहर गूंज उठा. भक्तों को विदा करने के लिए दर्जनों तीर्थपुरोहित उपस्थित थे. इस संबंध में नुनु भाई मिश्र ने बताया कि महासभा मानव मात्र का कल्याण चाहती है. इसके लिए तीर्थ, तीर्थपुरोहित, तीर्थ नदी की रक्षा में सदैव तत्पर रहती है. महासभा के बैनर तले त्रिलोक राम मिश्र, दिलीप श्रृंगारी, राजदेव मिश्र, घनश्याम मिश्र, राज कुमार मिश्र उर्फ झलकू, अखिल बलियासे, पन्नालाल मिश्र, झारखंडी मठपति, प्रेमनाथ पांडेय, गोपाल महाराज, गोरन महाराज, अनूप चरण मिश्र, जयकृष्ण झा, मोहन ठाकुर, श्याम श्रृंगारी, मोहनानंद झा, मणि लाल अंड़ेवार, अजय लाल भगत, नागेश बलियासे, सागर सरेवार, बाबा साहब झा, सुनील झा, विजय कुंजिलवार, सुगा झा, राजा बाबू झा, बबलू राज जजवाड़े, अनिल झा, प्रेम बाबू, रवि शंकर खवाड़े आदि रवाना हुए.
विश्व कल्याणार्थ महासभा के श्रद्धालु पहुंचे तारापीठ
फोटो संजीव के फोल्डर में अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित के नाम से-40 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था बस से रवाना-दो दिनों तक करेंगे धार्मिक यात्रासंवाददाता, देवघरविश्व कल्याणार्थ अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा के बैनर तले श्रद्धालुओं का जत्था तारापीठ के लिए बस से रवाना हुए. इसमें महासभा के वरिष्ठ संगठन मंत्री नुनु भाई मिश्र व उपाध्यक्ष विनोद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement