18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति में दुकानों का लगेगा अधिक किराया

देवघर: कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में दुकान चलाने वाले दुकानदारों को अब अधिक किराया भुगतान करना होगा. यह फैसला सोमवार को बाजार समिति कार्यालय में की एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता ने की. बैठक में पूर्व के किराया निर्धारण में आंशिक संशोधन करते हुए यह तय किया […]

देवघर: कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में दुकान चलाने वाले दुकानदारों को अब अधिक किराया भुगतान करना होगा. यह फैसला सोमवार को बाजार समिति कार्यालय में की एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता ने की. बैठक में पूर्व के किराया निर्धारण में आंशिक संशोधन करते हुए यह तय किया गया कि, बाजार समिति परिसर के अंदर फल व सब्जी मंडी की दुकानों के लिए दो रुपये 75 पैसे प्रति स्क्वायर फीट, परिसर के बाहर सड़क किनारे वाली दुकानों के लिए चार रुपये प्रति स्क्वायर फीट व परिसर में चल रहे बैंक बिल्डिंग व सरकारी खाद्यान्न रखने वाले गोदामों के लिए छह रुपये प्रति स्क्वायर फीट का किराया निर्धारित किया गया.

उक्त जानकारी कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव ब्रज किशोर पाठक ने दी. उन्होंने बताया कि,यह किराया वर्ष 2013 के जनवरी माह से लागू होगा. व्यापारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से पिछले वर्ष किराये में तिगुनी वृद्धि किये जाने की घोषणा की गयी थी. किराया में संशोधन होने से उन्हें काफी राहत मिली है.

बैठक में शामिल थे
इस बैठक में चयनित व्यापारी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह व राजेश जैन के अलावा लखीचंद, शंभू मंडल, मदन प्रसाद, जितेंद्र केसरी, सुरेश तंबोली, राजेश सिंह, उमेश गुप्ता, विष्णु गुप्ता, योगेद्र प्रसाद, दीपक गुप्ता आदि व्यापारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें