जसीडीह: सोमवार को संथाली मुहल्ला में संदिग्ध हालत में घूम रही एक महिला को लोगों ने धर-दबोचा. साथ ही जसीडीह थाने को सूचना देकर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया.
मुहल्ले वालों ने बताया कि महिला इधर-उधर घूम रही थी. मुहल्ले की महिलाओं द्वारा पूछताछ करने पर उसने हाथ में चाकू लेकर मारने का भय दिखाया. हो हल्ला करने पर काफी संख्या में लोग जमा हो गये व महिला को पकड़ लिया.
महिला के पास से सामान से भरा मोटरी मिला. जिसकी तलाशी लेने पर उसमें एक चाकू, एक भुजाली, मनी बैग, कुछ लिखा हुआ कई कागजात आदि मिला. लोगों ने पुलिस के आने पर महिला को सुपुर्द कर दिया. इधर, पुलिस का कहना है कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है.