देवघर: यौन शोषण के आरोपित निलंबित कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद को मेडिकल बोर्ड की सलाह पर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर आरोपित को सीएस के द्वारा गठित त्रिसदस्यीय मेडिकल बोर्ड में पेश कराया गया.
मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह, डॉ बीपी सिंह व डॉ शंकर लाल मुमरू को आरोपित ने सीने में दर्द, उल्टी के लक्षण, नींद नहीं आने, घबराहट, कमजोरी व भूख नहीं लगने के बारे में बताया.
आरोपित के परीक्षण के पश्चात डॉक्टरों ने लीवर, किडनी व हर्ट के चेकअप की सलाह दी. इस दौरान आरोपित की इसीजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) कराने के लिये लिखा. आरोपित का जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पाया है. रिपोर्ट आने तक के लिये डॉक्टरों ने अस्पताल के कैदी वार्ड में आरोपित को भरती किया है.