देवघर: मुंबई में महिला फोटो जर्नलिस्ट के साथ दुष्कर्म की घटना की निंदा देवघर प्रेस क्लब ने कड़े शब्दों में की है. देवघर के पत्रकारों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
पत्रकारों ने कहा है कि यह लोकतंत्र पर हमला के साथ-साथ बेहद शर्मनाक हरकत है. इस घटना से पत्रकारों के सुरक्षा पर सवाल खड़ा हुआ है.
सभी आरोपितों की हर हाल में गिरफ्तारी होनी चाहिए. निंदा करने वालों में देवघर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण राय, प्रो रामनंदन सिंह, आरसी सिन्हा, बीएस बाजपेयी, डी भारती, शैलेंद्र मिश्र, ेसंजीत मंडल, जितेंद्र सिंह, राकेश कम्र्हे, नीरज चौधरी, आशीष कुंदन, आलोक संतोषी, प्रशांत, अमरनाथ पोद्दार, कंचन सौरभ मिश्र, प्रदीप सिंह,अजय संतोषी, बैद्यनाथ वर्मा, नितिन चौधरी, सुमन सौरभ, यशवंत, सोहनलाल साह, अंग्रेज दास, अरुण केशरी, मिथिलेश सिन्हा, बलराम, शिव कुमार, लीलानंद झा, राजीव, संतोष दत्ता, अमरेंद्र कुमार, विनित कुमार, संजीव मिश्र, दिनकर ज्योति, धर्मेद्र सिंह, संजीव चौधरी, रविकांत, सोमनाथ कुंडू, राजकुमार समेत दर्जनों पत्रकार है.