जीआरपी थाना प्रभारी श्री दे ने बताया कि बंगाल के सलानपुर, सीतारामपुर आदि स्टेशनों में अवैध रूप से यात्री ट्रेन में कोयला लोड कर झारखंड सहित बिहार ले जाये जाने की जानकारी मिली. इसके बाद जीआरपी एवं आरपीएफ पदाधिकारियों एवं बलों के साथ रोहिणी आदि स्टेशनों से ट्रेनों में अवैध कोयला को लेकर जांच अभियान चलाया गया.
इसी दौरान आसनसोल-झाझा इएमयू ट्रेन में करीब छोटा सहित बड़ा एक सौ बोरी (तीन टन) कोयला जब्त कर जसीडीह स्टेशन पर उतारा गया. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला ले जाने वाला व्यक्ति ट्रेन में यात्री भीड़ का लाभ उठा कर फरार हो गया. श्री दे ने कहा कि ट्रेन में अवैध कोयला एवं व्यक्ति को धड़-पकड़ का अभियान जारी रहेगा. इस अभियान जीआरपी एएसआइ सुरेश प्रसाद,आरपीएफ एएसआइ घनश्याम दास, हवलदार शशि भूषण सिंह, डीएन आर्या आदि जवान थे.