देवघर: पथ निर्माण विभाग से 18 करोड़ का टेंडर होने के बाद भी जसीडीह-दर्दमारा, टाभाघाट व खड़हरा व कालीपुर-सगदाहा व दर्दमारा रोड का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. सड़क की स्वीकृति तीन माह पहले ही मिल चुकी थी.
जबकि इसका टेंडर भी श्रावणी मेला से पहले हुई थी. दोनों सड़क की लंबाई 14.5 किलोमीटर है. सड़क पूरी तरह कालीकरण व टु लेन बनेगा. सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से बरसात में इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
यह सड़क तैयार होने से टाभाघाट, खड़हरा, कालीपुर, कुशमाहा, सगदाहा, घाघी, नवाडीह, कुमैठा, सरसा, दर्दमारा, गादी जमुआ, गनजोरा, केनमनकाठी, देवपुर, चमराडीह, शंकरी, बसमनडीह, बिघापाथर, पदनबेहरा व गंगटी समेत अन्य गांव के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. सड़क तैयार नहीं होने से अभी इस कच्ची सड़क पर साइकिल चलना भी मुश्किल हो गया है.