संवाददाता, देवघर बच्चों के रि-एडमिशन के नाम पर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस वसूली के खिलाफ अभिभावक गोलबंद हो गये हैं. डीसी देवघर को लिखित शिकायत करते हुए रि-एडमिशन फीस को बंद करने से संबंधित आदेश पारित करने का अनुरोध अभिभावकों ने किया है. अभिभावकों ने कहा है कि स्कूल प्रबंधन हर वर्ष अभिभावकों से रि-एडमिशन फीस वसूल करता है. जबकि बच्चों के दाखिले के वक्त एडमिशन फीस वसूल कर लिया जाता है. इससे पहले दुमका में उपायुक्त ने आदेश पारित कर रि-एडमिशन फीस बंद कर दिया है. इसलिए छात्रों के भविष्य एवं अभिभावकों की स्थिति को देखते हुए देवघर जिले के लिए भी आदेश पारित किया जाये. प्राइवेट स्कूल प्रबंधन के विरोध में बुधवार को कुछ अभिभावकों ने संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के बाहर भी विरोध दर्ज किया था. डीसी को लिखे पत्र में अभिभावक पप्पू कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, पिंकु कुमार, विनोद कुमार साह, ललन साह, शीतल कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, अनंत, पंकज कुमार, शिव शंकर, पप्पू रमानी, मुकेश गुप्ता, मुरारी प्रसाद साह, दिगंबर केशरी, अरुण कुमार केशरी, विकास कुमार जायसवाल, जितेंद्र कुमार, हनुमान प्रसाद केसरी, अनूप कुमार, गौर कुमार तंबोली आदि का हस्ताक्षर है. ‘स्कूल प्रबंधन रि-एडमिशन शुल्क नहीं लेता है. सिर्फ एनुअल एंड मेंटनेंश के नाम पर निर्धारित शुल्क ही लेता है. यह अन्य स्कूलों की तुलना में काफी कम है. रि-एडमिशन से संबंधित कोई शिकायत भी अभिभावकों ने नहीं की है.’- फादर कुरियनप्रिंसिपल, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर.
BREAKING NEWS
री-एडमिशन के खिलाफ अभिभावक गोलबंद, डीसी से शिकायत
संवाददाता, देवघर बच्चों के रि-एडमिशन के नाम पर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस वसूली के खिलाफ अभिभावक गोलबंद हो गये हैं. डीसी देवघर को लिखित शिकायत करते हुए रि-एडमिशन फीस को बंद करने से संबंधित आदेश पारित करने का अनुरोध अभिभावकों ने किया है. अभिभावकों ने कहा है कि स्कूल प्रबंधन हर वर्ष अभिभावकों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement