जसीडीह: श्रावण पूर्णिमा के दिन चौक -चौराहों पर पुलिस कर्मियों के नहीं रहने के कारण जसीडीह में यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. चालकों ने मनमाने तरीके से वाहन प्रवेश निषेध एरिया में ले जाकर रोड पर जहां-जहां खड़ा कर दिया. इसके कारण बाजार व स्टेशन आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
जिला प्रशासन ने श्रवण माह में देवघर आवागमन करने वाले कांवरियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं को देखते हुए देवघर सहित जसीडीह में प्रशासनिक शिविर लगा कर चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों व बलों को तैनाती की गयी थी. साथ ही नौ इंट्री जोन में अवैध रूप से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. इसके कारण सभी वाहनों को चकाई मोड़ पर ही रोक दिया जाता था.
इससे कांवरियों को जसीडीह स्टेशन आवागमन में परेशानी नहीं हुई. लेकिन श्रवण पूर्णिमा के दिन जसीडीह स्थित चकाई मोड़, बाजार चौक के पुलिस पदाधिकारी व जवान नदारत रहे. चौक -चौराहों पर पुलिस कर्मियों के नहीं रहने से वाहन चालकों की मनमानी शुरू हो गयी और वाहनों को लेकर नो एंट्री जोन (बाजार) में प्रवेश कर गया. इतना ही नहीं वाहनों से सवारी उतारने व चढ़ाने भी लगे. इस कारण बाजार में व रोड पर वाहनों का जमावड़ा लग गया और लोगों को आवागमन में परेशानी से जूझना पड़ा.