देवघर: पूर्णिमा के अवसर पर बालानंद आश्रम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर सत्य नारायण कथा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शाम पांच बजे संकल्प के साथ किया गया.
यह दो घंटे तक चला. कार्यक्रम का समापन आरती के साथ किया गया. इसमें बड़े महाराज बालानंद ब्रह्नाचारी व गुरु महाराज मोहनानंद ब्रह्नाचारी के नाम से संकल्प छोड़ा गया.
इसके बाद ज्योतिरिश्वरानंद महाराज ने सत्य नारायण कथा का वाचन किया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरनाथ भट्टाचार्य, ललित कुमार, सोमेन मुखर्जी, गायत्री मुखर्जी, दुलाल मुखर्जी, दीपिका गोस्वामी, विजय कृष्ण चक्रवर्ती आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.