देवघर: जिला आजसू कमेटी की बैठक हरिहरबाड़ी में हुई. इसकी अध्यक्षता बॉबी जजवाड़े ने की. मौके पर श्री जजवाड़े ने आजसू की विचारधारा से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को सुनने के लिए 16 मई को दुमका में आयोजित लोक महापंचायत रैली में जाने के लिए लोगों का आह्वान किया.
इस अवसर पर धनंजय खवाड़े, कुमार गौरव, अमरदीप तिवारी, मदन कुमार, गणोश कुमार, दीपक श्रृंगारी, पप्पू कुमार, प्रभाकर प्रकाश, पुपुन, अजय कुमार झा, सुनीता देवी, पूनम देवी उपस्थित थे. वहीं नवाडीह गांव में सोना सिन्हा की अध्यक्षता बैठक हुई. इसमें देवघर प्रखंड से चार हजार आजसू कार्यकर्ता दुमका जाने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर रणधीर सिंह, मुकेश झा, ललित कुमार झा, इंद्रदेव सिंह, पवन कुमार राजहंस, कमलकांत यादव, गोपाल दास, नकुल वर्मा, बैद्यनाथ यादव, वासुदेव यादव, विजय यादव, मनोज यादव, मुन्ना कुमार राउत, धर्मेद्र तुरी, उमाकांत झा आदि उपस्थित थे.