उन्होंने कहा कि शिविर सभी रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए आयोजित किया जा रहा है. श्री गोप ने कहा कि 23 मार्च सुबह सात बजे से दस बजे तक साफ -सफाई का कार्यक्रम होगा. जबकि साढ़े दस बजे से 12.30 बजे तक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली जायेगी.
2.30 बजे से शाम पांच बजे तक चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच होगा. वहीं 12 वर्ष के बच्चों के बीच हेल्थ क्विज प्रतियोगिता और महिलाओं के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता होगी. 24 मार्च को योगा शिविर, तीन बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण होगा.