छोटी-छोटी बातों में उलझना और मुकदमों के चक्कर में फंसना आपके लिए हानिकारक है़ क्रोध पर हमेशा नियंत्रण रखें तथा दूसरों के धन पर कतई लालच न करें. श्री प्रसाद ने कानून की विशिष्टताओं पर फोकस किया एवं प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं को बताया़ .
इस अवसर मंडल कारा के अधीक्षक आशुतोष कुमार ने कहा कि केस लड़ने से बड़ा आदमी नहीं बन सकता है़ हक के लिए लड़ें, मगर बेवजह विवाद करना सही नहीं है़ प्राधिकार से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी़. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता चक्रधर प्रसाद सिंह ने शिक्षा पर जोर दिया. जबकि वरीय एडवोकेट राजकुमार शर्मा ने आत्म मंथन करने पर जोर दिया़ उन्होंने कई उद्घरण दिये और सबों को अच्छे नागरिक बनने की बात कही़ वरीय अधिवक्ता एफ मरीक ने मंच का संचालन किया व मंडल कारा के चिकित्सक राजमणि प्रसाद ने आगत अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया़ कार्यक्रम में डालसा से जुड़े वकीलों व कर्मियों ने भाग लिया़.