देवघर: जिला प्रशासन की ओर से श्रवणी मेले के बाद भी टॉल टैक्स वसूला जायेगा. इस बात की घोषणा जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में ही कर दी गयी थी. इस बाबत डीसी राहुल पुरवार व उसकी टीम की ओर से मेला संचालन को लेकर सात सितंबर तक टॉल टैक्स वसूले जाने की घोषणा की थी. इसी बीच दुबारा टैक्स वसूले जाने की तिथि में दो दिनों की बढ़ोतरी कर नौ अगस्त तक लिये जाने की बात हुई थी.
सूत्रों की मानें, तो इस संबंध में डीसी व टॉल टैक्स प्रभारी सह डीटीओ पंकज कुमार से विचार-विमर्श हुआ है. अंतत: श्रद्धालुओं की भीड़ व बाहरी वाहनों के प्रवेश को देखते हुए फिलहाल जन्माष्टमी तक टॉल टैक्स वसूले जाने का निर्णय लिया गया है.
क्या कहते हैं डीसी
फिलहाल प्रशासन की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले स्थानों पर पूर्व की तरह टॉल टैक्स वसूले जाने को लेकर बेरियर लगा रहेगा. फिलहाल अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
-राहुल पुरवार, डीसी, देवघर